पार्षद बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल किया जाना कुछ पार्टी नेताओं को नहीं आ रहा रास

भोपाल……

ग्वालियर नगर निगम के वार्ड 44 से हिंदू महासभा के पार्षद बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल किया जाना कुछ पार्टी नेताओं को रास नहीं आ रहा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा करने वाले बाबूलाल ने बीते बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. वह पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन बीते नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के टिकट नहीं देने से बागी हो गए. उन्होंने हिंदू महासभा से चुनाव लड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी शम्मी शर्मा को मात दी।
बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर मध्य प्रदेश पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, बापू हम शर्मिंदा हैं…! उन्होंने इस ट्वीट में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह को टैग किया है. हालांकि अरुण यादव ने वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को अपने ट्वीट में टैग नहीं किया है, जिसके अलग सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।
उधर, हिंदू महासभा में रहते हुए नाथूराम गोडसे की पूजा करने वाले बाबूलाल चैरसिया ने सफाई दी है कि 2017 में मुझे धोखे में रखकर गोडसे की मूर्ति पर जल चढ़वाया गया था. मुझे नहीं पता था कि वह मूर्ति गोडसे की थी. बाद में पता चला कि गोडसे का मंदिर बना रहे हैं. मैं कांग्रेसी हूं, मेरी घर वापसी हुई है। हिंदू महासभा ने बाबूलाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या वह बच्चे हैं, जो धोखे में थे? हर कार्यक्रम में भगवा टोपी पहनकर घूमते फिरते थे. नाथूराम गोडसे मंदिर की प्लानिंग में भी वह शामिल थे।
ग्वालियर में बीते नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद हिंदू महासभा प्रत्याशी के तौर पर वार्ड-44 से चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने वाले बाबूलाल चैरसिया तब कहते थे कि वह हमेशा हिंदू महासभा के हैं और रहेंगे. यह वही बाबूलाल चैरसिया हैं, जो 15 नवंबर 2017 को ग्वालियर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के मंदिर बनाए जाने के कार्यक्रम में शामिल थे. तब उन्होंने नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया था. अब वह गांधी के विचारों की बात कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *