ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम बीते 3 महीने में 6 बार बढ़ाए
भोपाल……….
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. अबकी बार प्रति सिलेंडर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपए से बढ़कर 794 रुपए हो गई है. वहीं, भोपाल में यह 800 रुपए का मिलेगा. बढ़े हुए दाम 25 फरवरी आधी रात से ही लागू हो गए हैं।
यह बढ़ोतरी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों समेत सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर समान रूप से लागू होगी. फरवरी माह में यह तीसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 4 फरवरी को 25 रुपए और 15 फरवरी को 50 रुपए बढ़ाए गए थे. इस तरह एक महीने में घेरलू रसोई गैस 100 रुपए महंगा हो गया है. पिछले साल दिसंबर के बाद से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 150 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
बीते 3 महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 बार बढ़ाए गए हैं. पिछले साल 1 दिसंबर को नॉन सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 600 थी. कीमत 2 दिसंबर को 50 रुपए बढ़कर 650 पहुंची, फिर 15 दिसंबर को 50 रुपए बढ़कर 700 हुई. इसके बाद जनवरी में दाम नहीं बढ़े. फरवरी में 4 तारीख को 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई, 15 फरवरी को 50 रुपए दाम बढ़ाए गए और 14.2 किलोग्राम सिलेंडर का दाम 775 रुपए हो गया. 25 फरवरी को 25 रुपए बढ़कर यह 800 रुपए पहुंच गया।