चारधाम यात्रा पर देवभूमि आने वाले यात्री हमारे अतिथि: श्रीमहंत रविंद्र पुरी
हरिद्वार
सीएम की अपील पर श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और निरंजनी अखाड़े के सहयोग से चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पर ऋषिकुल मैदान में यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। बुधवार को पहले दिन करीब चार हजार पैकेट बांटे गए। पंजीकरण केंद्र पर दस कूलरों की व्यवस्था भी की गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद, एडीएम के पीएल शाह, एसडीएम अजय वीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल ने बुधवार को फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि देवभूमि में आने वाली यात्री हमारे अतिथि हैं और उनकी सेवा करना हमारा फर्ज है। कहा कि जब भी देवभूमि में हमारी आवश्यकता होती है, तब मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट सामने आता है।