मंगलौर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की होगी जीत: सीएम
हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि लंबे समय से मंगलौर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में उपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार मंगलौर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की जीत होगी। कहा कि डबल इंजन की सरकार जिस तेजी से उत्तराखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रही है। उसी तरह मंगलौर में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ेगा। सीएम धामी गुरुवार को रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन पत्र दाखिल कराने में शामिल हुए। इस दौरान सीएम और भाजपा प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट होकर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनने के लिए जनता ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बड़ी विजय दिलाई है। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी। जीत के बाद मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में विकास के वह सभी काम होंगे, जो अभी तक रुके हुए हैं।