मागटी पोखरी में पेयजल संकट पर आंदोलन की चेतावनी
विकासनगर
तहसील अंतर्गत ग्राम मागटी पोखरी के ग्रामीण एक सप्ताह से पेयजल के लिए परेशान है। कई बार शिकायत के बाद भी जल संस्थान के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम मागटी पोखरी में करोड़ों की लागत से बनी सिजला पुरोड़ी तोक समूह पेयजल योजना से पेयजल की आपूर्ति होती है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से रोजाना पाइप लाइन के टूट जाने या फिर अन्य कारणों से लाइन में पानी नहीं आ रहा है। इससे क्षेत्र की पांच सौ से अधिक की आबादी एकमात्र हैंडपंप के सहारे पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। साथ ही कई लोग गांव से 15 किलोमीटर दूर स्थित स्रोत से वाहनों में पानी ढो रहे हैं। जिसकी उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी गम्भीर चौहान, रणवीर सिंह, बिजेंद्र सिह, प्रीतम, रघुवीर सिंह, खजान दास आदि का कहना है कि वह पाइपलाइन ठीक कराने को लेकर जल संस्थान के जेई से लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक ने भी उन्हें लाइन ठीक कराने का आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन उनकी पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर जल्द समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।