छात्रों ने की ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
काशीपुर
ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा । शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। इसमें उन्होंने कहा बीएम, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष व एमए, एमएससी प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 जुलाई थी, लेकिन कोरोना के चलते कई छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए। उन्होंने आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां रितिक यादव, दीपक चौधरी, अजीत, दीपक पांडे, हर्ष, हरीश, आदर्श, नितिंजय, परमजीत, राशिद आदि मौजूद थे।