सिडकुल पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार
हरिद्वार
सिडकुल पुलिस ने दो लोगों के पास से स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने दूसरे लोगों के बारे में अहम जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस ने उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। पहले मामले में पुलिस ने राजा बिस्कुट चौक के पास मोनू पुत्र रमन निवासी भंवरा कला मुज्जफरनगर यूपी हाल निवासी राम नगर कॉलोनी डेंसो चौक सिडकुल के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि उसने ये स्मैक अनित पाल से खरीदी थी और अपने दोस्त अश्वनी के साथ सिडकुल के कर्मचारियों को बेचता था। पुलिस ने अनित पाल और अश्वनी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।