लग्जरी कार से स्मैक की तस्करी करते एक दबोचा
हरिद्वार
लग्जरी कार से मुरादाबाद से तस्करी कर लाई जा रही स्मैक की खेप बरामद कर कनखल पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से मिली स्मैक की कीमत बाजार भाव में तीन लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि मंगलवार देर रात एसओ मनोज नौटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने बैरागी कैंप में जाल बिछाया। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध सफेद रंग की लग्जरी कार को रोकना चाहा लेकिन चालक ने रोकने की बजाय कार मोड़कर दौड़ा दी। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर चालक के कब्जे से 20.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई।