पार्टनरशिप कंपनी में धोखाधड़ी में तीन पर मुकदमा
देहरादून
पार्टनरशिप कंपनी में धोखाधड़ी और लाखों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए एक पार्टनर ने दो अन्य पार्टनरों समेत तीन पर केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मामले में बसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फरीदाबाद सेक्टर 17 निवासी व्यवसायी सुभाष शर्मा ने देहरादून कोर्ट में अपने दो साझेदारों और उनके एक सहयोगी पर धोखाधड़ी और आर्थिक गबन को लेकर अपील की। कोर्ट को बताया कि 2013 में रजिस्ट्रर्ड साझेदारी के तहत कंपनी बनाई गई थी। आरोपी राकेश ठाकुर के पास 51%, गोविंद सिंह के पास 24%, और सुभाष शर्मा के पास 25% हिस्सेदारी थी। शुरुआती दिनों में उन्होंने व्यवसाय में पूंजी लगाई। अन्य साझेदारों ने फर्जी लेनदेन और नकदी गबन जैसे आर्थिक अपराध किए। शिकायत के अनुसार, साझेदारों ने कंपनी के बैंक खातों से नकदी निकाली और निर्माण उपकरण के फर्जी दावे पेश किए। राकेश ठाकुर ने एक बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकाले और 85 लाख रुपये का गबन पीके सक्सेना के खाते में किया गया। इसके अलावा, शिकायतकर्ता को चेक बाउंस मामलों में फंसाकर 65 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर बसंत विहार थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।