युवती को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, केस
हरिद्वार।
ज्वालापुर में एक युवती को युवक बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने आगरा निवासी आरोपी युवक के खिलाफ कर दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह अपने घर से एक युवती बाहर गई थी। युवती रात तक वापस नहीं आई। काफी तलाश करने पर भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका। युवती के परिजनों का आरोप है कि आगरा मथुरा रोड रायपुर जाट निवासी राहुल उर्फ रौनी पुत्र कन्हैय्या लाल उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। युवती लगातार युवक के संपर्क में थी। पहले भी युवती एक बार युवक के साथ जा चुकी है। उस वक्त आगरा पुलिस के सामने समझौता हुआ था। कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।