सीआईएसएफ ने बृहद पौधरोपण अभियान चलाया, 2000 पौधे रोपे
हरिद्वार।
केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पर्यावरण संरक्षण के अभियान को रफ्तार देते हुए रविवार को अखिल भारतीय स्तर पर बृहद पौधरोपण अभियान चलाया। इस क्रम में हरिद्वार स्थित केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई भेल हरिद्वार में कमांडेंट एसडी आर्य की अगुवाई में इकाई के अधिकारियों, जवानों एवं महिलाओं व बच्चों के अलावा केवी- 91 एनजीओ के सदस्यों ने पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया। इकाई प्रभारी सत्य देव आर्य ने सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण और इसके संवर्धन तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत सीआईएसएफ के सदस्यों एवं उपस्थित जन-समूह ने पारस्परिक भागीदारी से इस अभियान को सफल बनाते हुये केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल परिसर में विभिन्न प्रकार के 2000 पौधों को पूरे उत्साह के साथ रोपित किया गया। इस अवसर पर मुख्य जिला उद्यान अधिकारी हरिद्वार नरेंद्र यादव, उप कमांडेंट दीपक कुमार तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।