दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को नौ विकेट से पीटा

रोहतक।

दीपक पुनिया (15 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और विकेटकीपर अनुज रावत (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 मुकाबले में एलीट ग्रुप ई मैच में रविवार को नौ विकेट से पीटकर अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की।
दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर 108 रन पर रोका। उत्तर प्रदेश के लिए ओपनर माधव कौशिक ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से कप्तान प्रदीप सांगवान ने चार ओवर में 30 रन पर दो विकेट, सिमरजीत सिंह ने 13 रन पर दो विकेटऔर दीपक पुनिया ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
दिल्ली ने 13.2 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। ध्रुव शौरी और रावत ने ओपनिंग साझेदारी में 11.3 ओवर में 93 रन जोड़कर दिल्ली की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। रावत 32 गेंदों में एक चौके और छह चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। शौरी ने फिर नीतीश राणा के साथ दिल्ली को 13.2 ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया । शौरी ने 39 गेंदों पर नाबाद 38 रन में पांच चौके लगाए जबकि राणा ने नौ गेंदों पर नाबाद 14 रन में दो छक्के लगाए।
दिल्ली लगातार तीसरी जीत के साथ 12 अंक लेकर ग्रुप तालिका में शीर्ष पर आ गयी है जबकि उत्तर प्रदेश को इतने ही मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *