तीन घरों का चोरों ने ताले तोड़े
नई टिहरी
भिलंगना ब्लाक के सिल्यारा गांव में चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़ हाथ साफ किया है। तीनों परिवार के लोग घर पर नहीं थे। जिसका लाभ चोरों ने उठाया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना का पता तब चला जब दिन में घर के मालिक घर पर पहुंचे तो ताले टूटे हुये मिले। जिसके बाद अन्य दो घरों के ताले भी टूटे मिले। जहां पर कपड़े व अन्य सामान बिखरा मिला। हालांकि अभी तक चोरी हुए सामान की जानकारी नहीं हो पाई है। पीड़ित डबली देवी, सुलोचना देवी व प्रीतम सिंह आदि घर पर नहीं पहुंचे हैं। उनके आने के बाद ही चोरी किए गए सामान का पता लग पाएगा।