सीएसके बनाम एसआरएच मैच में मोहम्मद शमी ने आईपीएल में रचा इतिहास
चेन्नई,
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 25 आप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया. वह आईपीएल इतिहास में चार बार पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा चेन्नई के युवा सलामी बल्लेबाज शेख रशीद को मैच की पहली गेंद पर आउट करके किया.
शमी की गेंद को बल्लेबाज ने ऑफसाइड में धकेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे को छोती हुई स्लिप में चली गई, जहां अभिषेक शर्मा ने कोई गलती नहीं की और आसान सा कैच पकडक़र शमी को इतिहास रचने का मौका दे दिया.
ये चौथी बार था जब शमी ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया हो, इससे पहले वो जैक्स कैलिस (दुबई, 2014), केएल राहुल (वानखेड़े, 2022) और फिल साल्ट (अहमदाबाद, 2023) जैसे खिलाडिय़ों को पारी की पहली गेंद पर आउट कर चुके हैं. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगाा और आशोक डिंडा ने 3-3 बार यह उपलब्धि हासिल की है.
शमी आईपीएल 2025 में अपने फॉर्म से जूझ रहे थे और प्रतियोगिता के पहले सात मैचों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. अपने खराब फॉर्म के कारण पिछले मैच से भी उन्हें बाहर कर दिया गया था. इस मैच में शमी ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. ओवरऑल आईपीएल में शमी के टिकटों की बात करें तो उन्होंने 118 मैचों में 8 का इकोनॉमी और 27 की औसत से कुल 133 विकेट लिए है.
मैच में हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद साएसके की युवा सलामी जोड़ी रशीद और आयुष म्हात्रे ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया, वे आईपीएल में केवल चौथे सलामी बल्लेबाज हैं, जहां दोनों बल्लेबाज 21 साल से कम उम्र के थे.
मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 बॉल शेष रहते हुए 5 विकेट से हरा दिया है. यह हैदराबाद की इस सीजन 9 मैचों में तीसरी जीत है जबकि चेन्नई की 9 मैचों में 7वीं हार है. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 154 रन बनाए. हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 155 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.