मलबा आने से बुढ़ाकेदार मोटर मार्ग बंद, 60 से अधिक गांवों का संपर्क कटा
नई टिहरी।
बालगंगा तहसील के चमियाला-बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग पर चट्टान खिसकने के कारण भारी मलबा व पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। जिस कारण दो पट्टियों के 60 से अधिक गांवों का पूरी तरह संपर्क कट गया है। भले ही लोनिवि मलबा हटाने में जुट गया है। लेकिन ग्रामीणों को सुबह से सडक़ बंद होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह सात बजे से बंद हुये मोटर मार्ग खोलने को लोनिवि विभाग मलबे को हटाने में जुटा है। लेकिन भारी बोल्डरों को जेसीबी मशीन से हटाना संभव नही हो पा रहा है। इसलिए विभाग बोल्डरों को ब्लास्टिंग से तोडऩे की कवायद में जुटा है। लोनिवि से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग से शुक्रवार सुबह 7 वजे के करीब चट्टान खिसककर बूढाकेदार मार्ग पर आ गई। जिस कारण दोनों मोटरमार्ग पूरी तरह बंद हो गए। जिससे बासर व थाती कथूड पट्टियों का तहसील व ब्लाक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। सूचना पर लोनिवि के ईई डीसी नौटियाल मौके पर पहुंचे हैं व सडक़ को खोलने के प्रयास में जुट हैं। लेकिन भारी बोल्डरों को जेसीबी से हटाना संभव नही हो पा रहा है। लिहाजा ड्रिलिंग कर पत्थरो को तोड़ा जा रहा है। फिलहाल 8 घंटे से अधिक बीत जाने पर भी मार्ग को नही खोला जा सका है। ईई डीसी नौटियाल ने बताया कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर तैनात है। मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है।