डीएम ने लिया भैंसरों में स्वयं सहायतों समूहों के कार्यो का जायजा
पौड़ी।
डीएम डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने द्वारखिल ग्राम पंचायत के ग्राम भैंसरों में मदर पोल्ट्री यूनिट, मुर्गी बाड़ा, हैचिंग स्थल, सोलर पैनल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित स्वयं सहायता समूह से मुर्गियों की प्रजाति, चारा खर्च, लागत व आमदनी की जानकारी ली। कहा कि स्वयं सहायता समूहों को हर महीने कम से कम चार बैठके करनी चाहिए। इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने पौड़ी ब्लाक स्थित स्वयं सहायता समूह के द्वारा उत्पादित पहाड़ी उत्पादों का निरीक्षण भी किया।