हैरिटेज स्ट्रीट बनाने को लेकर किया भ्रमण
पौड़ी।
सीएम की घोषणा के तहत धारा रोड से अपर बाजार को हैरिटेज स्ट्रीट बनाए जाने को लेकर नगरपालिकाध्यक्ष व अधिकारियों ने व्यापारियों से दुकानों में जाकर संपर्क किया और व्यापारियों की राय ली। दुकानों का भ्रमण करते हुए नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि सभी व्यापारियों की सहमति के बाद हैरिटेज रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके तहत धारा रोड से अपर बाजार की सडक़ के साथ-साथ दुकानों को नया लुक दिया जाएगा। बताया कि 8 अगस्त को व्यापारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी, व्यापार सभा के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह नेगी, सचिव देवेंद्र रावत, विपिन डोभाल, कुलदीप आदि शामिल थे।