शहीदों के सपनों के अनुरूप हो राज्य का विकास : पंडित अधीर कौशिक 

हरिद्वार।

श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने दो सितंबर 1994 को पुलिस गोलीबारी में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को मालवीय घाट पर गंगा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि शहीद आंदोलनकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। शहीद राज्य आंदोलनकारियों के अनुरूप ही राज्य को विकसित किया जाना चाहिए। अनेकों बलिदान देकर आंदोलनकारियों ने राज्य का गठन किया। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने डटकर मुकाबला कर राज्य को प्राप्त करने में अपने प्राणों को भी न्यौछावर किया। शहीद हुए आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा किया जाना चाहिए। राज्य के युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। देश की सीमाओं पर राज्य के सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर सुरक्षा में हरदम डटे रहते हैं। इस अवसर पर सुनील प्रजापति, विनोद मिश्रा, अंकित शर्मा, करन भारद्वाज, सोनू शर्मा, शिवम शर्मा, हिमांशु भारद्वाज दिग्विजय गौड, बिष्णु गौड, कुनाल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *