अधिशासी अभियंता से की दूषित पेयजल की शिकायत
विकासनगर।
ग्राम पंचायत केदारावाला के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने गांव में दूषित पेयजल की शिकायत अधिशासी अभियंता पेयजल निगम से की है। उन्होंने ईई को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शनिवार सुबह पेयजल निगम कार्यालय पर ईई से मिले बीडीसी मेंबर दरबान सिंह असवाल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि गांव में पिछले तीन दिनों से पेयजल लाइनों से मिट्टी के रंग का दूषित पानी निकल रहा है। करीब पांच से दस मिनट तक लाइनों में यहीं पानी फ्लो हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यदि जल्द इसका समाधान नहीं किया गया, तो लोग बीमार हो सकते हैं। उन्होंने ईई से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए समस्या के समाधान का अनुरोध किया। साथ ही जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।