सस्तागल्ला विक्रेता एक सिंतबर से वितरण बंद करेंगे
अल्मोड़ा
सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की लमगड़ा के शहरफाटक में हुई बैठक में एक सितंबर से वितरण बंद करने का फैसला लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि पिछले साल से लंबित चल रहे भुगतान नहीं किया गया है। विभाग व शासन इसके लिए उदासीन बना है। एमडीएम व खाद्य सुरक्षा के बिल लंबित चल रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि जिला इकाई के फैसले के साथ ही क्षेत्र के सस्तागल्ला विक्रेता भी एक सिंतबर से वितरण बंद करेंगे। बैठक में शाखाध्यक्ष इंद्र सिंह, मुकेश पांडे, राम सिंह, किशन सिंह, अनिल सत्याल,नंदन बिष्ट, भूपाल सिंह, गोविंद बोरा, पूरन सिंह, नरेंद्र सिंह, गोविंद फर्त्याल, दिवान सिंह ढैला आदि मौजूद रहे।