नुक्कड़ सभा कर भू-कानून के लिए जागरूक किया

अल्मोड़ा

द्वाराहाट में ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर इनर लाइन परमिट सिस्टम व सजग के सदस्यों ने सोमवार को नगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान लोगों से भू-कानून को लेकर मुखर रहने की अपील की गई। यही नहीं मूल निवास, धारा-371, चकबंदी आदि मुद्दों पर भी चर्चा की तथा आमजन से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले भवाली, गरमपानी, खैरना, रानीखेत आदि स्थानों पर भी नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनता को जागरूक करते आ रहे हैं। इस मौके पर बंटी खड़ायत, संतोष मेहरा, ललित रजवार, दीपक जोशी समेत सजग के अध्यक्ष दीप चंद्रा, भूपेंद्र राणा, राज गडक़ोटी, ब्रिज रैनसवाल, केवलानंद तिवारी, शेखर भट्ट, विपिन उपाध्याय, संजू बिष्ट, हिमांशु, विजय आर्या, कमल आर्या, लव जोशी, राकेश, संजय, पवन, गौरव, मनोज मेहरा, विजय, मनोहर, ललित आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *