एसजीपीजीआई में ई-आॅफिस का हुआ शुभारम्भ
लखनऊ।
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में ई-आॅफिस का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को किया गया। यह जानकारी एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ0 आरके धीमन ने दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में यह सुविधा उप्र इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन द्वारा उ0प्र0 सरकार की डिजिटल पहल के अंग के रूप में प्रदान की गई है। ई-आॅफिस द्वारा संस्थान की कार्य प्रणाली को और भी प्रभावी व उत्कृष्ट बनाया जा सकेगा। निदेशक ने बताया कि संस्थान में 482 उपयोगकर्ता नामांकित किये गये हैं जो इस प्रणाली पर कार्य करेंगे। इसके लिए उन्हें संस्थान के बायोस्टैटिक्स व हेल्थ इन्फार्मेशन विभाग द्वारा समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि अब से कोई भी पत्र, प्रपत्र, कार्यालय आदेश इत्यादि कागजी या भौतिक रूप से जारी नहीं की जायेगी। ये सभी प्रपत्र ई-आॅफिस पर ही भेजे/प्रसारित किये जायेंगे। इससे फाइलों के संचरण हेतु मानव संसाधन को नहीं लगाना पड़ेगा। इस अवसर पर विशेष सचिव, आईटी व इलेक्ट्रानिक, प्रबंध निदेशक उप्र इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन ऋषिरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. गौरव अग्रवाल सहित संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।