बिस्सर अकबरपुर तावडू के विशाल कुश्ती दंगल में पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया, लाखों रुपए भेंट के साथ हुआ भव्य स्वागत
गुरुग्राम ।
मेवात जिले के तावड़ू के बिस्सर अकबरपुर गांव में बाबा जाहरवीर गोगा पीर मेला के मौके पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया, ओलम्पियन पहलवान नरसिंह यादव, कॉमनवेल्थ के गोल्ड मेडल विजेता जितेन्द्र तिरपड़ी समेत देश के कई चोटी के पहलवानों ने हिस्सा लिया। यहां उनका लाखों रुपए भेंट के साथ ग्रामवासियों व एनसीआर पंजाब रॉयल प्रो रेसलिंग लीग टीम के मालिक धर्मपाल पहलवान कोटा की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह व कुश्ती दंगल के मौके पर टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत को कुश्ती में कांस्य पदक दिलाने वाले बजरंग पुनिया ने कहा कि चाहे वो टोक्यो पैरालंपिक गेम्स हो या फिर उससे पहले जो खेल हुए थे। सभी खिलाड़ी जी जान लगाकर देश के लिए मेडल लाने का काम करते हैं। इस बार ना केवल टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में 7 पदक आए बल्कि टोक्यो पैरालंपिक में यह टेली बढकऱ दोहरे अंक तक पहुंच गई। भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है। पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि जब से देश के लिए खिलाड़ी मेडल लाने लगे हैं, तब से खेल सुविधाएं बढ़ी हैं। आगे पदकों की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उसे निखार कर सही मार्गदर्शन देने की है।
सम्मान समारोह में बिस्सर अकबरपुर गांव की सरदारी व एनसीआर रॉयल पंजाब टीम के मालिक धर्मपाल पहलवान कोटा ने बजरंग पुनिया को 2.51 लाख, जितेंद्र त्रिपड़ी को 1.51 लाख तथा नरसिंह यादव को 1.51, संदीप यादव को 11 हजार, नासिर पहलवान को 51 हजार रुपए के अलावा युवा पहलवान पवन, नितिन, नरेंद्र, विकास, जीतू को 1100 – 1100 की इनामी राशि दी।
इसके पूर्व देश की झोली में पदक डालने वाले पहलवानों का बिस्सर अकबरपुर गांव में ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य स्वागत किया गया और खिलाडिय़ों को पगड़ी बांधी गई। अपने बीच देश को मेडल दिलाने वाले पहलवानों को देखकर दर्शकों ने एक के बाद एक जमकर सेल्फी ली, तो पहलवानों ने भी भीड़ को निराश नहीं किया। कुल मिलाकर हर साल की तरह इस साल भी मेवात जिले के बिस्सर अकबरपुर गांव में गांव की सरदारी की तरफ से भव्य मेले व दंगल का आयोजन किया गया। इसके अलावा भारत को मेडल दिलाने वाले नरसिंह यादव ने कहा कि जब देश के लोग सिर आंखों पर बैठाकर सम्मान करते हैं, तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में खिलाडिय़ों का अच्छा प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा पैरालंपिक खिलाडिय़ों ने भी अपने जौहर दिखाकर इतिहास रचा है। संदीप यादव पहलवान ने कहा कि भारतवर्ष में वैसे तो कुश्ती खिलाडिय़ों को सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन दूसरे देशों में खिलाडिय़ों को मिलने वाली सुविधाएं यहां से कई गुणा बेहतर है। अगर खिलाडिय़ों को सही प्रशिक्षण व सुविधाएं दी जाएं तो देश में मेडलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो सकता है। कोच भूपेश कुमार ने कहा की नरसिंह यादव जैसे पहलवानों को उन्होंने कुश्ती के दाव पेच सिखाए हैं। जब उनके शिष्य भारत को पदक दिलाते हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि बिस्सर अकबरपुर में सैकड़ों पहलवानों ने कुश्ती दंगल में भाग लिया है। उनमें हुनर की कोई कमी नहीं है, बशर्ते उन्हें बेहतर प्रशिक्षण की जरूरत है।
कुश्ती दंगल के आयोजक एवं एनसीआर रॉयल पंजाब टीम के मालिक धर्मपाल पहलवान कोटा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारत के नामी पहलवान उनकी प्रो रेसलिंग टीम के खिलाड़ी रहे हैं। इसलिए हर साल होने वाले बाबा जाहरवीर गोगा मेला के अवसर पर लगने वाले कुश्ती दंगल में खिलाडिय़ों को सही मार्गदर्शन व उनका मनोबल बढ़ाया जा सके। इसलिए देश के पदक विजेताओं को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि बिस्सर अकबरपुर गांव की कमेटी की ओर से सभी खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजमोहन का भी कुश्ती को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जबसे उनके हाथ में कमान आई है। पहलवान हर बार देश को मेडल दिला रहे हैं। पदक विजेता खिलाडिय़ों ने कहा कि इस बार सबसे खास बात यह रही कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडल विजेता खिलाडिय़ों के अलावा टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करने के लिए खुद टेलीफोन पर बातचीत की, जिससे खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ा और वतन वापसी पर सभी खिलाडिय़ों को चाय पर बुलाकर उनसे विस्तार पूर्वक बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर सीडीआर ग्रुप के मालिक त्रिलोक चौधरी, महेश घोडारोप, लखपत प्रधान, थान सिंह किसान नेता, इंद्रनील पटना बिहार, नरेश प्रजापति एमएलए उत्तर प्रदेश, कंवर राजीव विधायक संजय सिंह के छोटे भाई, बल्ला चेयरमैन, नरेश कुमार एसडीएम तावडू, शालिनी तहसीलदार तावडू, दयाराम नंबरदार, सत्ते सरपंच, हरकिशन, अशोक मुंडाखेड़ा, महेंद्र सिंह सीआरपीएफ सेवानिवृत्त एसपी, जगदीश पूर्व भारत केसरी, प्रदीप सिंह वाइस प्रेसिडेंट आईटीसी गोल्फ क्लब, दीपक सचदेवा, मोहम्मद यूसुफ मालबिया, सतीश प्रधान जांगिड़ समाज, मोनू उर्फ नरेश सिंगला, अमित मंगला, भावी जिला पार्षद हरशरण के अलावा बिस्सर अकबरपुर गांव की सरदारी मौजूद थी।