बंगलादेश ने न्यूज़ीलैंड से पहली बार जीती टी -20 सीरीज
ढाका।
बंगलादेश ने न्यूज़ीलैंड को चौथे टी-20 मुकाबले में मात्र 93 रन पर ढेर करने के बाद मैच छह विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली।
नासूम अहमद और मुस्ताफिजुर अहमद के चार-चार विकेटों की बदौलत बंगलादेश ने न्यूज़ीलैंड को 19.3 ओवर में मात्र 93 रन पर ढेर किया और फिर 19.1 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर मोहम्मद नईम ने 29 और कप्तान महमूदुलाह ने नाबाद 43 रन बनाये। नसुम अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।