छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
छिंदवाड़ा।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। छिंदवाड़ा से बैतूल जाने वाले रिंग रोड के पास गुरैया रोड पर ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे शामिल हैं। जबकि एक महिला की जान भी हादसे में चली गई।
गुरुवार रात करीब आठ बजे बैतूल रिंग रोड पर ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर होने के कारण कार पानी के गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोग तत्काल ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
जल्द ही डायल हंड्रेड भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक 3 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकाला, जिसमें सभी बच्चे थे। इसके बाद महिला और एक अन्य बच्चे का शव निकाला गया।
हादसे के दौरान कुल आठ लोग कार में सवार थे। कार महाराष्ट्र के नागपुर की बताई जा रही है। कार में सवार लोग छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे। इनमें महिला समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिस ट्रक से कार को टक्कर मारी गई, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।
सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा शोक प्रकट किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को पीड़ा सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। इसके साथ सीएम ने प्रभावितों तक हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।