डॉ अंजू बाला ने मंडल के अधिकारियों से की भेंट
लखनऊ
उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला ने मंडल के अधिकारियों एवम एसोसिएशन के सदस्यों में भेंट करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर मंडलीय कार्यालय के सभागार में अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन), डॉ वीणा कुमारी वर्मा एवम अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) अश्विनी श्रीवास्तव ने सदस्या का स्वागत किया गया।तदोपरांत श्रीमती बाला ने मंडल के अधिकारियों के साथ कर्मचारी हितों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की एवं प्रशासन तथा एसोसिएशन के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रशासन के हित में कार्य करने की बात कही। इसके पूर्व उन्होने आॅल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से बैठक की एवं उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए तथा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण अपने सुझाव तथा आश्वासन दिया। उन्होंने उचित तालमेल एवम पारदर्शी कार्यप्रणाली को अपनाते हुए एसोसिएशन से अपना कार्य करने की अपेक्षा की।