सड़क सही न हुई तो क्षेत्र के लोग करेंगे आंदोलन

चम्पावत

नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर-टमटकांडे-नौली मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरित अधिकारी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने मोटर मार्ग सही न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन देते हुए कहा कि बीते कई सालों से पंचेश्वर-टमटकांडे-भराड़ी-क्वैराली-नौली मोटर मार्ग में लोनिवि ने एक किमी तक कार्य करवाया था। जिसके बाद वर्ष 2013 में लोनिवि ने मार्ग को अपने हैंड में लेकर पांच किमी कच्ची सड़क काटी। तब से इस मोटर मार्ग को बदहाल छोड़ दिया है। कई जगह गड्ढे हो गए हैं और स्क्रबर भी नहीं बने हैं। जिससे हर वक्त दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पूर्व में सीएम पोर्टल और डीएम को मामले से अवगत कराया। लेकिन कोई हल नहीं निकला। कहा कि अगर जल्द इस पर कार्रवाई न हुई तो क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *