चालक की लापरवाही से पलटा कैंटर क्लीनर की मौत

सोलन :
पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत कैंटर पलटने से एक व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बीते  रात टीटीआर चौक के पास चण्डीगढ़ की ओर जा रहा एक  कैन्टर न० डीएल आई एमए – 3197 सड़क के किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए सड़क  की बांई तरफ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना स्थल पर सड़क किनारे कैंटर क्लीनर घायल अवस्था में गिरा पड़ा था और चालक कैन्टर, ड्राईविंग सीट में बुरी तरह फंस गया था। जिन्हें मौका से 108 एम्बुलेंस द्वारा ईलाज हेतू ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया।  दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल  कैंटर क्लीनर  ह्रदय नंद राम पुत्र शिव कुमार राम निवासी गांव कनेली, भोजपुर बिहार आयु 34 वर्ष की ईएसआई अस्पताल परवाणू में ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। यह सड़क हादसा कैन्टर चालक मुनीष कुमार सुपुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव राम नगर करसैना डाकघर पुष्पटयाली तहसील पटयाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष द्वारा कैंटर गाड़ी को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण होना पाया गया। इस संबंध में कैंटर चालक के खिलाफ थाना परवाणु में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *