पंचायत विभाग पंचायत भवनों के पुनरनिर्माण पर खर्च करेगा साढ़े चार करोड़ रूपये
हमीरपुर।
जिले में ग्राम पंचायतों के जर्जर पंचायत भवनों की दशा सुधारने के लिए पंचायती राज विभाग मनरेगा व राज्य वित्त से पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्य करा रहा है। जनपद के 330 पंचायत भवनों में ज्यादातर भवन जर्जर हालत में हैं। इनमें से कई निष्प्रयोज्य भी घोषित कर दिए गए हैं। अब इनके पुनर्निर्माण व मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।
राज्य वित्त से जर्जर भवनों का व मरम्मत कार्य मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं। 23 सचिवालय जीर्णशीर्ण हालत में वर्षों से पड़े हैं। शासन से मिले निर्देश के बाद विभाग ने इनका पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। पंचायत चुनाव के बाद अब इन ग्राम पंचायतों का भी हाल बदलनेवाला है। हालांकि इन सभी ग्राम पंचायतों में अधिकांश में ग्राम पंचायत भवन या सचिवालय बने हैं। जहां पर पंचायत संबंधी गतिविधियां संचालित होती रहती हैं। लेकिन इनमें से कई भवन फिलहाल बंद हो गए या निष्प्रयोज्य हो गए हैं।
ग्रामसभा निधि और मनरेगा से होगा कार्य
ग्राम पंचायत भवन के पुनर्निर्माण का कार्य ग्राम सभा निधि एवं मनरेगा से कराए जाने की योजना बनाई गई है। जिसमें राज्यवित्त से एक भवन के पुनर्निर्माण में लागत 17 लाख 86 हजार रुपये निर्धारित है। वहीं मनरेगा से मरम्मत कार्य में 20 लाख 56 हजार की लागत तय की गई है। जिसमें 23 ग्राम पंचायत का ग्राम पंचायत भवनों पर लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत की संभावना है!
पंचायत भवन में हो रहा मरम्मत कार्य
विकासखंड सुमेरपुर के सिमनौड़ी प्रधान विजय ने बताया पंचायत भवन की एक बीम चटकी हुई थी। जिसमें नीचे से कालम दिया जा रहा है। वहीं फर्श में टाइल्स का कार्य कराया जा रहा है। दरवाजे-खिड़की व रंगाई पुताई भी होना है। ये सभी कार्य मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं।
इनबॉक्स-जिले के 23 पंचायत भवनों का पुनर्निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कहा जिनमें करीब साढ़े चार करोड़ खर्च होंगे पुनर्निर्माण राज्य वित्त से व मनरेगा से मरम्मत का कार्य प्रगति पर है!307 पंचायत भवन कम्प्लीट है!जिनमें ग्राम पंचायत का कार्य हो रहा है।