जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक बेहड़ ने सुनी लोगों की समस्याएं
रुद्रपुर। विधायक तिलकराज बेहड़ ने जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी रही। सोमवार को आवास विकास स्थित विधायक कार्यालय पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में वार्ड नं. नौ, गोविंद विहार कालोनी निवासी मदन लाल, हेमा अरोरा, मनोज गाबा, नितिन अग्रवाल ने 230 मीटर सड़क, वार्ड 18 के एनयू खान, शानू, अबरार, आसिफ, फैजान, हामिद अली, मुजाहिद, अमीर अहमद आदि ने 60 मीटर सड़क निर्माण कराने की मांग की। सोनेरा मलपुरा निवासी अब्दुल रफीक, मो. राशिद, मो. आरिफ, इम्तियाज मालिक आदि ने 11 हजार वोल्ट विद्युत लाइन की शिफ्टिंग कराने, नारायण सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी नजीमाबाद ने आर्थिक साहयता, मीना पत्नी राम अवतार निवासी ग्राम चकोनी ने पुत्री के विवाह के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता की मांग की। बेहड़ ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।