प्राथमिक विद्यालय सिसई माफी का कराया जाएगा कायाकल्प
संत कबीर नगर
विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव सिसईमाफी स्थित प्राथमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने की पहल से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुहम्मद आसिफ खान ने विद्यालय को सुविधाओं से सुसज्जित करने का काम तेज कर दिया है। इसी क्रम में विद्यालय में शुद्ध पेयजल के लिए लगे इंडिया मार्का हैंडपंप को रिबोर कराने के साथ दो शौचालय, दो विकलांग बच्चों के लिए प्रसाधन कक्ष का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुहम्मद आसिफ खान ने कहा कि ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाना उनका लक्ष्य है। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र गरीब परिवारों को मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। इस दौरानमुहम्मद शरीफ, सगीर अहमद, मुहम्मद अल्ताफ, बदरे आलम, हाफिज वाहिद अली, हरिहर प्रसाद, संजय कुमार, मुहम्मद शफीक आदि मौजूद रहे।