महाप्रबन्धक ने फिट इण्डिया फ्रीडम रन में की सहभागिता
गोरखपुर ।
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ नरसा के तत्त्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में ‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के संरक्षक तथा महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने ‘फिट इण्डिया रन‘ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तदुपरान्त महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मीना त्रिपाठी प्रमुख विभागाध्यक्षों वरिष्ठ रेल अधिकारियों पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं खिलाड़ियों तथा रेलकर्मियों के साथ फिट इण्डिया फ्रीडम रन में सहभागिता की । सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित ‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0‘ में भाग लेने वालों में प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीष कुमार पाण्डेय मुख्य प्रषासनिक अधिकारी निर्माण आर.के.यादव प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक डी.के.सिंह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रीता पी. हेमराजानी प्रमुख्य मुख्य चिकित्सा निदेषक डा0 वी. नागाप्रसूमनम्बा प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक आर.के.यादव प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री बी.एस.दोहरे नरसा के अध्यक्ष एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक योगेष मोहन सचिव महाप्रबन्धक श्री डी.के.खरे महासचिव एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक सामान्य श्री के.सी. सिंह नरसा के पदाधिकारी रेलकर्मी एवं खिलाड़ी आदि सम्मिलित थे । उल्लेखनीय है कि राष्ट्र द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव‘ मनाये जाने के क्रम में शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु ‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0‘ का यह आयोजन किया गया।समारोह का संचालन नरसा के महासचिव एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने किया ।