कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
सूरजपुर।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संबंध में बैठक आहूत कर जानकारी ली जिसमें बच्चों की दर्ज संख्या, शिक्षक एवं गैर शिक्षकीय पदों की भर्ती तथां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के भवन की स्थिति पर समीक्षा की गई। साथ ही फर्नीचर, प्रयोगशाला एवं लाईब्रेरी तथा कम्प्यूटर लैब के निर्माण संबंधी सभी कार्य समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी सहित अन्य उपस्थित थे।