महंगाई और अनाप-शनाप टैक्स ने आम आदमी का जीना किया मुहाल: हरदा
कोटद्वार।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आनन-फानन में लालढांग-चीलरखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण भाजपा सरकार की नाकामयाबी को बताने के लिए काफी है। कहा कि वर्तमान सरकार ने आज तक इस मार्ग की सुध नहीं ली और अब चुनाव नजदीक देख कर औपचारिकता निभाई जा रही है। रविवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। कहा कि महंगाई और अनाप-शनाप टैक्स ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही आम आदमी का जीवन खुशहाल हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोटद्वार का जो विकास सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया था ऐसा कोई भी नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग एक बरसाती मार्ग बनकर रह गया है और यहां के विधायक इस मार्ग के प्रति जरा भी गंभीर होते तो ये काफी पहले तैयार हो गया होता। लेकिन उनकी उदासीनता के कारण इस मार्ग के 12 महीने खुले रहने की उम्मीद अब खत्म हो गई है। रावत ने कहा कि कोटद्वार में छूटे हुए विकास कार्य अब कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी और इसके लिए यहां की जनता को सुरेंद्र सिंह नेगी को मजबूत करना होगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, मेयर हेमलता नेगी, डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल, गीता नेगी, संजय मित्तल, विजयनारायण सिंह, साबर सिंह नेगी, बलबीर रावत, पिंकी नेगी, शकुंतला चौहान, अमितराज सिंह, हिमांशु बहुखंडी मौजूद रहे।