क्रोएर क्रिकेट अकादमी की जीत में चमके पार्थ

नयी दिल्ली ।

पुश एकेडमी क्रिकेट लीग अंडर-13 टूर्नामेंट 2021 के क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोयर क्रिकेट एकेडमी ने गुरुग्राम के आमरी क्रिकेट ग्राउंड में एलबी शास्त्री एकेडमी के खिलाफ खेलते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की। क्रैगबज मैन ऑफ द मैच पार्थ एसजी (76) रहे।
संक्षिप्त स्कोर: एलबी शास्त्री अकादमी: 38.3 ओवर में 167: अर्नव एस बुग्गा 52 (37 गेंद) ; कुणाल मलिक (3/36), हार्दिक यादव (2/14)। क्रोयर क्रिकेट अकादमी : 35.3 ओवर में 168/8: पार्थ एसजी 76 * (91 गेंद); मुकुल वैद (4/38)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *