कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने किया व्यायामशाला का शिलान्यास  

रुद्रपुर।

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 करोड़ 83 लाख की लागत से दस व्यायामशाला का नई बस्ती गूलरभोज, ढाई नंबर कोपा, सुखशांति नगर, चकरपुर, खानपुर, बांसखेड़ी, सरोवर नगर, आबाद नगर, बरवाला व डेरा कामरेड में निर्माण होना है। इसके अंतर्गत रविवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने नई बस्ती में व्यायामशाला का शिलान्यास किया। गूलरभोज के बर्फी वाला शिव मंदिर नई बस्ती वार्ड 4 में व्यायामशाला शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में व्यायामशाला खोलने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। जिसकी इम्यूनिटी पावर मजबूत है, वह व्यक्ति कोरोना ही नहीं किसी भी बीमारी को मात दे सकता है। सरकार का प्रयास है शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी इस प्रकार के केंद्रों का निर्माण करे। ताकि लोगों की इम्युनिटी पावर मजबूत हो। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता दुबे, तरुण दुबे, सतीश चुघ, रमेश सागर, नरेश घरामी, भूपेंद्र आर्य, गोविंद राजभर, रतन कपूर, दुर्गा सिंह राठौर, मनोज, दीपक सिडाना, हरीश छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *