संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर
पवांरा थाना क्षेत्र के सहनी गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता की मौत हो गयी। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जवाहरलाल यादव ग्राम सोरों , थाना सरायममरेज , प्रयागराज ने अपनी पुत्री अर्चना यादव (25) का विवाह 2015 में पवांरा थाना क्षेत्र के सहनी गांव के रामगरीब यादव के बेटे रंजीत यादव के साथ की थी।मृतका के पिता जवाहरलाल यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 30 अक्टूबर दिन शनिवार की सुबह मेरी पुत्री अर्चना को पति रंजीत , ससुर राम गरीब यादव व जेठ जनार्दन यादव व जेठानी सीमा द्वारा अधिक दहेज को लेकर व अर्चना को मायके से मिले गहने देने की बात को लेकर मारा पीटा गया और प्रताड़ित करते हुए फांसी के फंदे पर लटका दिया। जिससे मेरी पुत्री की मौत हो गयी । पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति , ससुर , जेठ व जेठानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके से पति व ससुर को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है।इस बाबत क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति , ससुर , जेठ व जेठानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।