राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
रुड़की
एसएसडी गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने भारत के राजनीतिक एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका विषय पर निबंध लिखे। पोस्टर मेकिंग के अंतर्गत छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता के प्रतीक चिन्हों को कागज पर उकेरा। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग ने प्राध्यापिकाओं और छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना जैन ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण रखने के लिए सरदार पटेल के प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. किरण बाला, अंजलि प्रसाद, डॉ.असमा, डॉ.ज्योतिका, डॉ. पारुल, डॉ. सीमा राय आदि उपस्थित रहे।