युवक ने रोडवेज कर्मियों पर लगाया आरोप
पिथौरागढ़
एक युवक ने रोडवेज कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवक ने इस संबंध में कोतवाली में भी तहरीर दी है। झूलाघाट निवासी किशोर राम के मुताबिक शुक्रवार को झूलाघाट जा रही रोड़वेज बस के देरी होने पर उन्होंने कर्मियों से पूछताछ की। इस दौरान पीछे से उन पर कर्मियों ने हमला बोल दिया। वह किसी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा। बाद में किशोर ने कोतवाली पहुंचकर हमला करने वाले रोड़वेज कर्मियों के लिए खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।