नौगांव में टीन के छप्पर में लगी आग
उत्तरकाशी
तहसील बड़कोट अन्तर्गत नौगांव के भारतीय स्टेक बैंक के पास एक मकान के छत के ऊपर टिन के छप्पर में अचानक आग लगी। आग लगने से छपर में रखा सामान कपड़े, राशन आदि जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस और ग्रामीणों ने मौके पर जाकर आग को बुझाया और इसे मकान में फैलने से रोका। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में अन्य कोई जनहानि की सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि आग शुक्रवार को सुबह को लगी।