विधायक चीमा ने आरओबी का निरीक्षण किया
काशीपुर।
दुकानदारों ने विधायक हरभजन सिंह चीमा से एमपी चौक पर रेलवे ओवर ब्रिज(आरओबी) निर्माण के दौरान स्टेशन रोड पर राधेश्याम बिल्डिंग के समीप बनाए जा रहे टी वॉल को रद करने की मांग की। इस पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मौका मुआयना कर नियमानुसार निर्माण कराने की बात कहते हुए इसमें फेरबदल या रुकावट से इंकार कर दिया।
नगर के अति व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक के नजदीक ट्रेन की आवाजाही के चलते रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से अक्सर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से राधेश्याम बिल्डिंग के समीप के दुकानदारों का कहना है कि निर्माणाधीन आरओबी में स्टेशन रोड पर “टी वॉल” की आवश्यकता नहीं है। बुधवार को दुकानदारों के बुलाने पर विधायक चीमा एनएच के अधिकारियों व निर्माणदायी संस्था दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मथारू के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इस बीच दुकानदारों ने सर्विस रोड की चौड़ाई चार मीटर से कम बताई, जो कि नपत के दौरान सही पाई गई। इस पर विधायक चीमा ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य नियमानुसार चल रहा है। इसमें किसी भी तरह का फेरबदल या रुकावट संभव नहीं है। इस दौरान ईश्वर चन्द्र गुप्ता, विजय सोलंकी,हाजी शकील अहमद, संजय गोयल, धर्मेश भल्ला, प्रभात साहनी ,जतिन नरूला आदि मौजूद रहे।