शहीदों के घर-आंगन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी एकत्रित की
हल्द्वानी।
सैनिक कल्याण विभाग उत्तराखंड पूरे राज्य में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा के तहत शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी एकत्रित करने का काम कर रहा है। यात्रा के तहत सोमवार को हल्द्वानी ब्लॉक के 16 शहीदों के घर-आंगन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी एकत्रित की गई।
सोमवार को सैनिक कल्याण विभाग की टीम सबसे पहले शहीद सैनिक किशन राम निवासी बीजपुर चोरगलिया के घर पहुंची और उनके आंगन से मिट्टी एकत्रित की। इसके बाद टीम ने क्रमश: शहीद सूबेदार कल्याण सिंह के लछमपुर कुंवरपुर, शहीद नायक दरपान सिंह के हिम्मतपुर कुंवरपुर, शहीद मेजर चंद्रशेखर मिश्रा (शौर्य चक्र) के शक्तिधाम नारीमन चौराहा काठगोदाम, शहीद नायक दया किशन के आवास विकास, शहीद मेजर भीम सिह कार्की के कलावती कॉलोनी, शहीद हवलदार होशियार सिंह बसेडा के बृजवासी कॉलोनी, शहीद सूबेदार मेजर धरम सिंह के मुखानी गोकुल धाम, शहीद ले. हेमन्त सिंह महर (शौर्य चक्र) के शिवपुरम हरीनगर, शहीद सैनिक गोधन सिंह के नियर शिव मन्दिर हरिपुर नायक, शहीद नायक पवन कुमार पंत के नरसिहतल्ला कमलुवागांजा, शहीद सैनिक किरन चंद्र जोशी के गुनीपुर धौना लामाचौड़, शहीद नायक सूबेदार उमेद सिंह के पनियाली कठघरिया, शहीद हवलदार तिलक चन्द्र महरा के गांव कठघरिया, शहीद सैनिक धन सिंह के हिम्मतपुर मल्ला, शहीद सैनिक राम सिंह सेना मेडल के बिठौरिया न-1 के घर-आंगन से मिट्टी ली। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला (सेवानिवृत्त), पार्षद गोविन्द सिंह सहित पूर्व सैनिक और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। वहीं मंगलवार को कोटाबाग एवं रामनगर ब्लॉक के शहीद सैनिकों के घर-आंगन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी एकत्र की जायेगी। सैनिक कल्याण विभाग की टीम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।