क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण को मंथन
बागेश्वर।
कांडा में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी डोज के लिए कमर कस ली है। मेगा टीककारण को पूरा करने के लिए आशाओं के साथ मंचन किया गया। सीएचसी कांडा में तहसील के सभी आशाओं के साथ बैठक संपन्न हुई। डॉ. वरुण भारद्वाज ने आशाओं से घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान तेज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक पखवाड़े तक चले इस अभियान में टीका लगाने वालों को लॉटरी के माध्मय से इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर आशा फैसिलेटर हेमा भट्ट, नीमा धामी, गोविंदी देवी, गीता कांडपाल, सुनीता देवी सहित सभी आशाएं मौजूद रहीं।