राइंका बेरग्नी में हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित
नई टिहरी। प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक थौलधार (रामगढ़) के राजकीय इंटर कालेज बेरग्नी में क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथ मौजूद विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि आज के छात्र भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं। इसलिए इनके मार्ग दर्शन में सभी को अहम भूमिका निभानी है। विधायक ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।विधायक नेगी वे मेधावी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए अपने माता-पिता, क्षेत्र, राज्य व देश का नाम रोशन करने का काम करें। प्रतिस्पर्द्धा के युग में छात्रों से पूरी मेहनत व लगन से लक्ष्य को पूरा करने में जुटने की अपील भी की। मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत बुटोला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रजा खेत के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पीसीसी सदस्य नरेंद्र राणा, कुलदीप पंवार, बीईओ हिमांशु श्रीवास्तव, जीआईसी बेरग्नी प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृषाली, बुद्धि रावत, विक्रम राणा, नरेंद्र रावत, विजेंद्र रावत गुड्डू, मनीष कुकरेती, प्रधान सुरेश राणा, विनोद रावत, सुमेर सिंह, रवि सेमवाल, मंगल सिंह, संदीप रावत, अजय लाल आदि मौजूद रहे।