दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें निर्माण कार्य
चम्पावत।
डीएम विनीत तोमर ने दिसंबर तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला, राज्य और वाह्य सहायतित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम विनीत तोमर ने नगर निकाय, पेयजल, लोनिवि, जल संस्थान, कृषि, दुग्ध, उद्यान, जलागम, वन, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग आदि विभागों की राज्य, जिला और वाह्य सहायतित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों में शिथिलता जताने पर नाराजगी जाहिर की। सभी विभागों से अवमुक्त धनराशि को दिसंबर में अनिवार्य रूप से खर्च करने को कहा। डीएम ने निर्माण कार्यों के टेंडर दिसंबर पहले सप्ताह तक हर हाल में करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने चेतावनी दी। डीएम ने सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों का निपटारा समय से करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, डीडीओ एसके पंत, डीएचओ सतीश शर्मा, सीईओ आरसी पुरोहित, जीएम डीआईसी दीपक मुरारी, सीएओ राजेंद्र उप्रेती, जल संस्थान के ईई बिलाल यूनुस, डीटीडीओ लता बिष्ट, डीईओ बेसिक सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।