पीले गमछे वाले बयान पर घिरीं रंजना बघेल
मनावर।
गत दिनों धर्मपुरी थाने के शुभारंभ में पूर्व मंत्री और विधायक रंजना बघेल द्वारा अपनी एक बाइट में पीले गमछे वालों को चोर बताया और कहा गया कि जबसे पील गमछे वाले आए हैं तब से चोरियां हो रही हैं और इन चोरियों में पीले गमछे वालों का हाथ है। सभी दूर जयस वाले इस बयान का विरोध हो रहा है और इसी विरोध के चलते मनावर में भी तहसील जयस अध्यक्ष सुनील इस्के के नेतृत्व में पूर्व विधायक रंजना बघेल का पुतला फूंका गया। रंजना बघेल के विरोध में नारेबाजी की और नारेबाजी करते हुए कहा पीले गमछे का अपमान सहन नहीं करेंगे।