आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की
रुद्रपुर।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एसडीएम निर्मला बिष्ट से मिले। किसानों ने अक्तूबर में आई आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। इसके बाद में किसान एसएमआई से भी मिले, जहां किसानों ने राइस मिलर्स पर धान खरीद की रकम नहीं दिए जाने की शिकायत की। किसानों ने एसएमआई से कहा यदि किसानों की धनराशि नहीं मिली तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में एसडीएम से मिले किसानों ने कहा कि अक्तूबर माह में आई आपदा में किसानों की धान की फसल का भारी नुकसान हुआ है। जिसका अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि खटीमा में बाढ़ आपदा से हुए नुकसान एक करोड़ 24 लाख का आकलन शासन को भेजा गया है। एसडीएम ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर किसानों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में किसानों को धनराशि जारी की जाएगी। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह पप्पू, बलदेव सिंह आदि थे।