बास्केटबॉल ट्रॉफी पर एमबीपीजी हल्द्वानी का कब्जा
नैनीताल।
डीएसबी परिसर नैनीताल की ओर से आयोजित कुविवि अंतरमहाविद्यालयी बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नागेंद्र शर्मा रहे। डीएसए मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में एमबीपीजी हल्द्वानी ने सरदार भगत सिंह पीजी कॉलेज रुद्रपुर को 74-57 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने बताया कि जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे वह जामिया मिलिया की ओर से आयोजित अंतर विश्वविद्यालयी टीम में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रो. डीएस बिष्ट, डॉ. संतोष कुमार, सुनील कुमार, अनीता बोरा, डॉ. पुष्कर बिष्ट, डॉ. राजेश कुमार, जितेंद्र बिष्ट, अमित सिंह व डॉ. अनुराधा शामिल रहीं।