एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितों का आमरण अनशन शुरू

देहरादून।

एनआईओएस डीएलड प्रशिक्षितों ने गांधी पार्क के सामने बुधवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। वे शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। उनके अनशन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है।
प्रशिक्षित संगठन के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा कि वर्ष 2017-2019 में एनआईओएस से देश के तमाम राज्यों के अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएलएड करवा गया। जिसको एनसीटीई ने मान्यता भी दे दी। जिसके बाद बिहार, राज्यस्थान छत्तीसगढ़, असम, त्रिपुरा सहित कई राज्यों ने इनको नियुक्ति भी दे दी। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने इनको अपनी वर्तमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अमान्य कर दिया है। जो कि गलत है। उन्होनें वर्तमान भर्ती में इन्हें शामिल करने की मांग की। ये भी कहा कि जब इग्नू के डीएलएड को मान्यता दे रहे हैं तो एनआईओएस को क्यों नहीं। उन्होनें कहा कि अब मांग पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। चाहे अब इसमें किसी की जान भी चले जाए। लेकिन आंदोलन वापस नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *