इंडियाज नम्बर 1 पैकर्स मूवर्स ग्रुप का सम्मेलन आयोजित
हरिद्वार।
इंडियाज नम्बर 1 पैकर्स मूवर्स ग्रुप के हरिद्वार में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कारोबार में आ रही समस्याओं व चुनौतियों पर चर्चा कर समीक्षा करने का प्रस्ताव पारित किया। शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष मनीष कुमार ने की। दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनीष कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते पैकर्स मूवर्स कारोबार में गिरावट आयी है। व्यापरिक प्रतिस्पर्धा, डीजल पेट्रोल और पैकिंग मटेरियल आदि के दामों में बढ़ोतरी के चलते समस्याओं व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे निपटने के लिए आंतरिक समीक्षा की की जानी चाहिए। गु्रप समन्वयक संजय कुमार हिमांशु पैकर्स मूवर्स कारोबार में जालसाजी और धोखेबाजी के चलते कई तरह की समस्याओं का सामना कारोबारियों को करना पड़ रहा है। जालसाजी और धोखेबाजी कर रहे असामाजिक तत्वों का पर्दाफाश करने के साथ आमजन को भी इसके प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन उपभोक्ता कंपनी से सेवाएं प्राप्त कर सकता है। निजी एवं सरकारी कार्यालयों के सामान लाने ले जाने की व्यवस्था को सुरक्षित रूप से किया जाता है। ईमानदारी व कर्मठता के साथ सेवाएं प्रदान की जाती हैं। सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विश्व के अन्य देशों में भी व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान ग्रुप के सदस्यों को आईडी और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।